रणवीर सिंह और वाणी कपूर को लेकर बनाई गई ‘बेफिक्रे’ फिल्म का एक गाना लोगोन के सर चढ़ कर बोल रहा है। इस गाने ने यूट्यूब पर रिकॉर्ड भी बना दिया है।
‘बेफिक्रे’ फिल्म को लेकर आदित्य चोपड़ा ने कई साल बाद डायरेक्शन में अपनी वापसी की थी। आदित्य चोपड़ा ने करीब आठ साल बाद निर्देशन में वास आये थे। फिल्म में भरपूर किस और बेडसीन थे। यह फिल्म फ्लॉप रही थी लेकिन इसके गाने ने बहुत धूम मचाई थी।
‘बेफिक्रे’ के’ नशे सी चढ़ गयी’ गाने ने यूट्यूब पर रिकॉर्ड बनाया है। यह गाना यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला हिंदी गाना बन गया है। इसे अभी तक 230 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
आपको बता दें कि इसकी जानकारी ‘बेफिक्रे’ फिल्म के लिए बनाए गए ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर यह दी गई है। इस गाने को फेमस सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया था। विशाल-शेखर की जोड़ी ने इसे कंपोज किया था।
आपको बता दें कि ऐसी खबरें भी थीं कि इसे एक जापानी एनिमेटेड फिल्म Junjuo Romantica के एक ट्रैक से कॉपी किया गया था।