अलीगढ़, 24 मार्च 2021
गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर परिसर में पानी पीने के कारण एक मुसलमान लड़के के साथ मारपीट की गई थी। इसका वीडियो भी सामने आया था। अब इसी मंदिर के मंहत का विवादित बयान सामने आया है। मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने अलीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को जिहादी बता डाला। नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा, ‘देश में शीर्ष पद पर काबिज कोई भी मुसलमान भारत समर्थक नहीं हो सकता और कलाम एक जिहादी थे।’
पाकिस्तान को परमाणु बम का फार्मूला बताने का आरोप
नरसिंहानंद सरस्वती ने ‘डीआरडीओ प्रमुख के तौर पर पाकिस्तान को परमाणु बम’ का फार्मूला बताने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया, ‘कलाम ने राष्ट्रपति भवन में एक प्रकोष्ठ बना रखा था, जहां कोई भी मुसलमान शिकायत कर सकता था।’
एक महीने पुराना है वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नरसिंहानंद सरस्वती का ये बयान एक महीने पुराना बताया जा रहा है। वीडियो 24 फरवरी को पंजाब केसरी उत्तर प्रदेश के वेरीफाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। करीब 9 मिनट की इस वीडियो को एक मिनट की क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। लोग यति नरसिंहानंद सरस्वती पर कड़ी कारवाई करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कलाम का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
भड़काऊ भाषण देकर चर्चा में रहते हैं नरसिंहानंद सरस्वती
बता दें, यति नरसिंहानंद सरस्वती लगातार विवादों में रहते हैं। वह अक्सर भड़काऊ भाषण देकर चर्चा में रहते हैं। पिछले दिनों डासना के मंदिर में पानी पीने के लिए मुस्लिम बच्चे की पिटाई का वीडियो सामने आया था। इस मंदिर के गेट पर लगे बोर्ड पर लिखा था, ‘यह मंदिर हिंदुओं का पवित्र स्थल है। यहां मुसलमानों का प्रवेश वर्जित है, आदेशानुसार यति नरसिंहानंद सरस्वती।’