डोकलाम को लेकर चल रहे विवाद के बीच भी पीएम नरेंद्र मोदी अगले महीने चीन के दौरे पर जायेंगे। पीएम मोदी को ब्रिक्स देशों के सम्मेलन के लिए सितंबर के पहले हफ्ते में चीन जाना है। विदेश मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। वह चीन में 3 से 5 सितंबर के बीच ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे। बता दें कि ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स संगठन में शामिल हैं।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत समाधान खोजने के लिए चीन के साथ राजनयिकों के माध्यम से बातचीत जारी रखेगा। भारत में जापान के राजदूत केनजी हिरामात्सु कहा कि हम मानते हैं कि डोकलाम भूटान और चीन के बीच विवादित क्षेत्र है और दोनों देश बातचीत कर रहे हैं। हम ये भी समझते हैं कि भारत की भूटान के साथ एक संधि है और इसी वजह से भारतीय सैनिक इलाके में मौजूद हैं।