आज 15 अगस्त को देश स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को लालकिले से संबोधित किया।
पीएम ने अपने भाषण में कहा कि, ‘तीन तलाक के कारण कुछ महिलाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं, तीन तलाक से पीड़ित बहनों ने देश में आंदोलन खड़ा किया, मीडिया ने उनकी मदद की। तीन तलाक के खिलाफ आंदोलन चलाने वाली बहनों का मैं अभिनंदन करता हूं, पूरा देश उनकी मदद करेगा। इस संकट की कड़ी में सभी देशवासियों एक साथ हैं। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि ऐसे संकट के समय पूर्ण संवेदनाओं के साथ हम जनसुरक्षा के साथ कुछ भी करने में कमी नहीं रहने देंगे।’
पीएम मोदी ने कहा कि, “प्राकृतिक आपदाएं कभी-कभी बहुत बड़ी चुनौती बन जाती है, अच्छी वर्षा देश को फलने-फूलने में बहुत योगदान देती हैं। आज देश पूरा देश आजादी के पर्व के साथ जन्माष्टमी का पर्व भी मना रहा है। मेरे सामने बाल कन्हैया भी बैठे हैं। सुदर्शन चक्र धारी मोहन से लेकर चरखाधारी मोहन तक हमारी सांस्कृतिक ऐतिहासिक विरासत के हम सभी धनी हैं। देश की आजादी के लिए जिन-जिन लोगों ने अपना योगदान दिया है, यातनाएं झेली हैं, बलिदान दिया है त्याग और तपस्या की परिकाष्ठा की है ऐसे सभी महानुभावों और माता-बहनों को लाल किले की प्राचीर से, 125 करोड़ भारतीयों की तरफ से शत-शत नमन।”
मोदी के भाषण के बाद सोशल मीडिया पर भी तीन तलाक का मुद्दा छा गया। लोगों ने भाषण में इस बात का जिक्र करने पर पीएम मोदी की तारीफ भी की।
No more shanpatti by man against women. Ban Triple Talaq – Best out of today's speech
— Anil (@bharatiyaAnilK) August 15, 2017
#HappyIndependenceDay
Salute 2 PM Modi for speaking against a crime called Triple Talaq,which denies equality,LEGALLY,for 10 Crore Indians— Gokul (@arungokulvs) August 15, 2017
Best topic on which PM spoke was Triple Talaq. This old age practice needs to be done away with. #IndependenceDayIndia
— The VVIP (@MrVVIPAK) August 15, 2017
India wants to be free from Triple Talaq .
It's just like curse for muslim Women.#IndependenceDayIndia #happyindependenceday pic.twitter.com/k2h4FDuaSd— AVNISH KUMAR JHA (@AVNISHKU1996) August 15, 2017
Triple Talaq spoken about in the #IndependenceDayIndia speech of NaMo! Hope Muslims are not feeling insecure because now on, only one biwi!
— Rushali Prasad?? (@godhoonbey) August 15, 2017