nankana,official trailer,release,pollywood

जालंधरः हील ही में गुरदास मान की आगामी फिल्म ननकाना का पोस्टर रिलीज हुआ था। लेकिन अब पोस्टर के बाद फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ये ट्रेलर लोगों द्वारा काफी देखा औऱ पंसद किया जा रहा है।

 

ननकाना फिल्म में गुरदास मान, कविता कौशिक औऱ टी.वी अभिनेता अंश राशिद मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 1947 के बटवारे को दर्शाती है। फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त और भावुक करने वाला है। 2.23 मिनट के इस ट्रेलर में गुरदास मान की शानदाक अदाकारी साफ दिखाई दे रही है। गुरदास मान की ये फिल्म 6 जुलाई 2018 को रिलीज होगी।