नई दिल्ली : साउथ का क्यूट कपल नागा चैतन्य और समंथा रुथ प्रभु एक दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गया हैं। कल रात बड़ी ही धूमधाम से दोनों का विवाह सम्पन हुआ। इनके विवाह समाहरो में कुछ रिश्तेदारों और सिर्फ परिवार के ही लोगों ने ही शिरकत किया था।
आपको बता दें कि नागा चैतन्य साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे हैं। नागा चैतन्य और समंथा रुथ प्रभु की पहली मुलाक़ात फिल्म ये माया चेसाव के सेट पर हुई थी उस समय नागा कमल हसन की बेटी श्रुति हसन को डेट कर रहे थे और समंथा भी सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप में थी।
मगर फिल्म के सेट पर हुई नागा-समंथा की दोस्ती इस कदर बढ़ गयी कि साल 2013 में ही नागा ने श्रुति हसन से ब्रेकअप कर लिया और कुछ समय बाद खबर आयी कि समंथा ने भी सिद्धार्थ से अपना रिश्ता तोड़ लिया।
इसके कुछ समय तक ही इनदोनों का स्टेटस सिंगल रखा पर कुछ समय बाद खबर आयी कि नागा चैतन्य और समंथा रुथ प्रभु एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं।
इस खबर को तब और हवा मिल गयी जब एक अवार्ड फंक्शन में दोनों के हाथ में सेम टैटू नज़र आया। बताया जाता है कि साल 2014 में ऑटो नगरी सूर्या की शूटिंग के दौरान ही इनदोनों के बीच प्यार की शुरआत हो गयी थी और इसके बाद कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इसी साल 20 जनवरी को दोनों ने सगाई कर ली थी।
सगाई के बाद से ही ये कपल अब तक सुर्खियों में बना रहा है। सगाई के बाद से ही समंथा अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड थी। अपनी शादी के लिए उन्होंने एक ख़ास डिज़ाइनर लहंगा भी बनवाया था। कल शादी में भी समंथा सिर्फ एक नैकलेस और इयररिंग पहने हुए नज़र आयीं।
ख़बरों के अनुसार शादी के फेरे शुरू होने से पहले नागा के पिता नागार्जुन ने उन्हें सलाह दी थी कि वो शादी के हर एक श्लोक का अर्थ सही तरीके से समझ लें। आपको बता दें कि शादी को बेहद सिंपल तरीके से आयोजित करने में ही कुल 10 करोड़ खर्च हो गए। इसके बाद समंथा और नागा क्रिश्चन परंपरा से भी शादी करेंगे।नागार्जुन के अनुसार 9 अक्टूबर को हैदराबाद में एक ग्रैंड रेसप्शन दिया जाएगा जिसमें इंडस्ट्री के हर एक दोस्त और मेहमान का स्वागत किया जाएगा।