हाल ही में नच बलिये टॉफी जीतने से पहले दिव्यांका और विवेक ने एक बार रिहर्सल के समय अपने कोरियोग्राफर्स और मैनेजर से पूछा कि अगर दिवेक नच बलिये जीत जाते हैं तो उनको क्या गिफ्ट चाहिए। इसको महज एक मज़ाक मानते हुए कोरेओग्राफर्स आशुतोष-वैभव और मैनेजर्स ने यूँ ही बोल दिया कि उनको लक्ज़री फ़ोन चाहिए।
किसी ने भी इसके बारे ने दुबारा नहीं सोचा। लेकिन कुछ हफ्ते बाद ही दिव्यांका और विवेक ने उनको वो तोहफा दिया जो उन्होंने मज़ाक में कह दिया था।
गिफ्ट पाकर भाव-विभोर हुए कोरियोग्राफर आशुतोष और मैनेजर ने सोशल मीडिया पर स्वीट पोस्ट शेयर की। जीत के बाद, दिव्यांका ने शो के मेकर्स, चैनल और शो के पीछे काम करने वाले सभी लोगों को शुक्रिया अदा किया था और अब ये कपल अपनी टीम की ख्वाहिशों को भी पूरा करना नहीं भूला।
ये नव-विवाहित कपल 8 जुलाई को अपनी फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने वाला है। दिव्यांका और विवेक का मानना है कि इस जीत ने उनके स्पेशल डे को और भी स्पेशल बना दिया है।