Loudspeakers

मशहूर सिंगर सोनू निगम के अजान पर किये ट्वीट पर हुए बवाल के बाद अब एक और मामला सामने आया है जिसमे कुछ मुस्लमानों ने एक मंदिर को लाउडस्पीकर गिफ्ट दिया है।

दरअसल, कुछ दिन पहले मंदिर लाउडस्पीकर चोरी हो गया था। इसलिए मध्यप्रदेश के एक गांव में कुछ मुस्लमानों ने एक मंदिर को लाउडस्पीकर गिफ्ट दिया है।

स्थानीय नगर निगम और हरदा जिला वक्फ समिति के अध्यक्ष सईद खान ने कहा कि जब वो हरदा शहर के बाहरी इलाके के हनुमान मंदिर के पास से जा रहे थे, तो उन्हें लाउडस्पीकर की चोरी के बारे में पता चला।

सईद खान ने बताया कि पांच दिन पहले इस मंदिर से लाउडस्पीकर चोरी हो गया था। इसके बाद जब में इस मंदिर के पास से जा रहा था, तो मैंने कोई भी भजन या भक्तीगीत की आवाज नहीं सुनी। इसके बाद मैंने मंदिर के पुजारी से पूछा कि किसी ने नया लाउडस्पीकर लाकर दिया है क्या ? तो पुजारी ने कहा-नहीं। इसके बाद हमने नया लाउडस्पीकर और एम्पलीफायर लाकर उन्हें गिफ्ट कर दिया।