woman-shot-dead-in-mainpuri

मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में अपराध कम करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं, मगर फिर भी राज्य में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यूपी के मैनपुरी से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।

मैनपुरी में जमीन विवाद के आरोपियों ने पुलिस चौकी के अंदर घुसकर मारपीट की और एक महिला को गोली भी मार दी। चौकी के अंदर मारपीट होने के बाद जब महिला बाहर भागी तो वह महज 50 मीटर दूर ही पहुंची होगी कि चौकी के अंदर मौजूद बदमाशों ने उसे गोली मार दी। घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

वहीं इस घटना से गुस्साए लोगों ने चौकी के अंदर ही तोड़फोड़ की और मुख्य आरोपी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। पुलिस ने आरोपी की बंदूक जब्त कर ली है और फिलहाल उसे हिरासत में ले लिया गया है।

क्या है मामला?

मैनपुरी के आगरा गेट थाने पर सोमवार की शाम एक महिला अनीसा अपने पुत्र साजिद थाने के सामने की ही एक जमीन विवाद के मुद्दे को लेकर पहुंची थी, उसके पीछे-पीछे आरोपी वसीम उर्फ कुन्नु अपनी मां और बहन के साथ पहुंचा था।

दोनों गुटों के बीच पुलिस चौकी के पास स्थित एक कीमती जमीन को लेकर लड़ाई हो रही थी। विवाद इतना बढ़ गया कि चौकी में ही हाथापाई भी हो गई थी। अनीसा ने अपने आप को बचाने के लिए घर की तरफ दौड़ लगा दी, वह महज 50 मीटर दूर ही पहुंच पाई थी कि आरोपी वसीम कुन्नु ने उसे चार गोलियां मार दी।

इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह सारी वारदात पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों की नजरों के सामने ही हुई, मगर पुलिस कुछ कर न सकी। घटना के बाद एसपी सुनील कुमार सक्सेना पुलिस चौकी पहुंचे और पुलिसकर्मियों की जमकर क्लास ली। उन्होंने बताया कि महिला को गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।