मुंबई : सब टीवी के पॉपुलर कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में खूबसूरत ‘बबिता’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने अपने निजी जीवन से जुड़ा एक अहम खुलासा कर पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। सोशल मीडिया में लड़कियों के यौन शोषण के विरोध में चलाये जा रहे कैम्पेन ‘Me Too’ के अंतर्गत अपनी ज़िन्दगी की दर्दनाक आपबीती सुनाई।
बबिता(मुनमुन दत्ता) ने बताया कि उनके साथ उनके सगे चाचा और उनके टीचर ने शारीरिक शोषण किया था। मुनमुन के इस खुलासे ने इंडस्ट्री के होश उड़ा दिए हैं।
सोशल मीडिया में चलाये जा रहे इस कैम्पेन से जुड़ते हुए उन्होंने अपनी आपबीती बताते हुए लिखा कि ”आज मैं अपनी अपने बचपन के उस बुरे सपने को आपके साथ साझा कर रही हूँ जिसने मेरी जिंदगी को झकझोर कर रख दिया था।
मुनमुन ने बताया कि बचपन में मेरे अंकल अक्सर ही मेरे घर पर आ जाते थे और मुझे अकेला पाकर जकड़ लेते और गंदी हरकतें करना शुरू कर देते थे। इसके बाद वो मुझे धमकाते थे कि अगर मैंने किसी को इसके बारे में बताया तो अच्छा नहीं होगा। इतनी तकलीफ से गुजरते हुए मैं हर रोज़ रोती थी और खुद को बेहद असहाय समझती थी।
अंकल की हरकतों की वजह से मेरे कुछ कजिन भी मुझे गन्दी नज़रों से देखते थे और मेरे साथ बुरा व्यवहार करने की ताक में रहते थे। मुनमुन ने बताया कि उनके लिए जैसे जिंदगी नर्क बन गयी थी। इसके बाद उन्होंने बताया कि उनके ट्यूशन टीचर ने भी कई बार उनसे अश्लील हरकतें करी थी। कई बार वो मुझे डांटने के बहाने मेरे कपड़ों के भीतर हाथ डाल देते थे।
मुनमुन ने आगे बताया कि ऐसा इसलिए होता था क्योंकि बचपन में कोई भी पेरेंट्स इस बात को नज़रअंदाज कर देते थे और दोषी को ही सही समझते थे। इसलिए उन गंदे इंसानों को ऐसा करने का हौसला मिल जाता था।
मुनमुन ने बताया कि ज़िन्दगी की उन कड़वी यादों को वो बुरा सपना समझकर भूल गयीं थी मगर उनके दिल में हमेशा ही ये गुब्बार भरा हुआ था जिसे आज उन्होंने दिल से बाहर निकाल दिया।
उन्होंने ये भी बताया कि ऐसा आपके घर में दफ्तर में हर जगह होता होगा मगर पीड़िता आपसे सच कह नहीं पाती होगी। इसलिए मेरी हर लड़की से रिक्वेस्ट है कि ऐसी चीज को नज़रअंदाज बिलकुल मत करें और इसका विरोध करें।