kulbhushan

कुलभूषण जधाव को पाकिस्तान द्वारा फांसी दिये जाने के बाद से पाकिस्तान का कड़ा विरोध और जगह जगह प्रदर्शन हो रहें हैं। अब भारतीय नागरिक कुलभूषण जधाव के बचाव में मुंबई के डिब्बेवालों ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। डिब्बेवालों का कहना है कि भारत को किसी भी हाल में जाधव को लेकर आना चाहिए। डिब्बेवालों ने अपनी साईकल में पोस्टर लगाकर मुंबई में खाने के डिब्बे पहुंचा रहे हैं, डिब्बेवाले का कहना है की कुलभूषण जाधव निर्दोष है जो पकिस्तान फासी का सजा सुनाया है वो गलत है।

पाकिस्तान ने भारत की सख्ती के बाद भी कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने से किया इनकार

बतादें कि पाकिस्तान ने अपना रुख बरकरार रखते हुए जाधव तक राजनयिक पहुंचाने से मना कर दिया है। भारत ने पिछले एक साल में लगभग 13 से भी ज्यादा बार जाधव तक राजनयिक पहुंच बनाने की कोशिश की है, लेकिन पाकिस्तान ने अनुमति नहीं दी।

अमेरिकी NSA सलाहकार एचआर मैकमास्टर जाधव विवाद सुलझाने पहुंचे पाकिस्तान

और भारत और पाकिस्तान के बीच कुलभूषण जाधव के मुद्दे में अब अमेरिका भी शामिल हो गया है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एचआर मैकमास्टर बगैर पूर्व सूचना के पाकिस्तान पहुंचे हैं।

साथ ही लाहौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव आमेर सईद रान ने बार की बैठक के बाद कहा कि एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है कि जो भी वकील कुलभूषण जाधव को अपनी सेवाएं देगा उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी। जाधव के मामले में किसी भी प्रकार का विदेशी दबाव न झेलें।