मुंबई :पूरे देश में मानसून ने दस्तक दे दी है। राजस्थान, हरियाणा,बिहार समेत अधिकांश राज्य बाढ़ से प्रभावित हैं। ऐसे में दरिया के किनारे बसा सपनों का शहर मुंबई सबसे ज्यादा नुक्सान झेल रहा है। हर बार की तरह इस बार भी बीमसी ने बारिश से निबटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये थे जिसकी वजह से आम मुम्बईकर के अलावा इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारों को भी बारिश की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Driving in the sea #mumbairains2017 https://t.co/gfXNfWdSE0
— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) August 29, 2017
भारी बारिश की वजह से मुंबई मॉनसून ने जैसे ही दस्तक दी है पूरी मुंबई नगरी में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार मुंबई के लोग अपने अपने अंदाज में शहर में जगह जगह भरे पानी की तस्वीरें पोस्ट करते नजर आ रहे हैं।
Heavy rainfall.
Plan ahead. Stay safe. #mumbairains ?????☔️☔️☔️☔️☔️ @ Mumbai, India https://t.co/dFY0hVkkEI— Bharti singh (@bharti_lalli) August 29, 2017
इस हैशटैश को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा है कि जिसने भी इस हैशटैग को ट्रैंड किया है उसे बता दिया जाए कि कोई भी शायद मुंबई की बारिश को सेलिब्रेट नहीं कर रहा है।
While I do this,alerts showing up on my phone about the rains in Mumbai.Please stay safe and take care everyone.
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) August 29, 2017
इसके अलावा गुल पनाग फैन्स को ट्वीट के जरिए कह रही हैं कि अगर कोई अपने घर की और लौट रहा है तो वह घर में कम से कम एक दिन के खाने और पानी का बंदोबस्त करता चले।
Brace yourself Mumbai. Heavy rain coming.
Plan ahead. Stay safe.#MumbaiRains pic.twitter.com/gRXHzZuGnC— Gul Panag (@GulPanag) August 29, 2017
गुल पनाग ने एक तस्वीर शेयर करके भी मुंबई में भारी बारिश होने की जानकारी अपडेट की है। बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने बारिश की वजह से बाल बाल बची एक कार का वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो को शेयर करते हुए अरमान ने फैन्स को इस भारी बारिश में सेफ रहने के लिए कहा है।
Super-Close save for this car in my building. Thank God!!! ???#MumbaiRains are insane at the moment. Please take care & don't step out❗️ pic.twitter.com/tlk1PuXh14
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) August 29, 2017
इसके अलावा एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी ट्वीट करके फैन्स से सुरक्षित रहने की गुजारिश की है।
Guys please be careful ? https://t.co/m0mw63ESm1
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) August 29, 2017
ना सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स बल्कि क्रिकेट जगत के दिग्गज सचिन तेंडुलकर ने तो ट्वीट कर लोगों को वापिस घर लौटने की सलाह दी है।
Heavy rains predicted. Pls get back home & stay safe. Kudos to @MumbaiPolice & others who are out trying to ease the situation. #MumbaiRains
— sachin tendulkar (@sachin_rt) August 29, 2017