केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी की बहन से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि केंद्रीय मंत्री की बहन से कार सवार शोहदा चौकी चौराहे तक अश्लील इशारे करता रहा। इतना ही नहीं वह कार से पीछा करते वक्त उनपर भद्दे कमेंट भी कर रहा था। ये पूरा घटनाक्रम काफी देर तक चलता रहा लेकिन हाईटेक बरेली पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
आरोप है कि आरोपी ने उन्हें रास्ते में रोककर गंदी-गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है।तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है।
एसएसपी मेरठ को दी गई तहरीर में पीड़िता ने कहा है कि वह बरेली जिले के गढ़ैया इलाके में रहती हैं। वह “मेरा हक फाउंडेशन” की अध्यक्ष हैं। शनिवार को वह अपने निजी काम से चौथला पुलिस लाइन स्थित परामर्श केंद्र गई थी। वहां से वापस आते समय सड़क पर ऑटो के लिए इंतजार करने लगी।
इस बीच एक मेट्रो रिक्शा आया तो पीड़िता उस पर बैठकर चौकी चौराहे की तरफ जाने लगी। कुछ देर बाद पीड़िता को महसूस हुआ कि कोई उसका पीछा कर रहा है। वह कुछ दूर आगे बढ़ी ही थी कि एक कार में दो-तीन लोग सवार थे जो उसका पीछा कर रहे थे।
शोहदों ने कार का शीशा खोला और मुझे एक अज्ञात व्यक्ति घूर कर देखने लगा। जब पीड़िता ने इस घटना को नजरअंदाज किया तो शोहदों के हौसले और बुलंद हो गए। पीड़िता जैसे ही चौकी चौराहे पहुंची तो आरोपियों ने कार रोक ली और उसे बुलाने का इशारा किया।