लखनऊ, UP इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुकेश अंबानी ने उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सपना है, उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना, सर्वोत्तम प्रदेश बनाना है। उन्होंने कहा कि हम सब लोग मिलकर प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने में लगे हैं। हमको यकीन है कि इनका यह सपना पूरा होगा। यहां पर डिजिटल के क्षेत्र में बड़ी संभावना है। उन्होंने कहा कि रिलायंस उत्तर प्रदेश में पांच वर्ष में बड़ा निवेश करेगी। इसमें बीस हजार करोड़ रुपया जियो फोन में निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश का हर युवक स्मार्ट नौजवान बने।
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए कहा कि अगले तीन वर्ष में जियो प्रदेश में दस हजार करोड़ का निवेश करेगा। इतना ही नहीं तीन साल में जियो के माध्यम से एक लाख लोगों को रोजगार भी दिया जाएगा।
मुकेश अंबानी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब मुंबई आए थे, तो उन्होंने कहा था कि यूपी को आगे ले जाना है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि जियो को यूपी के हर गांव तक पहुंचना है। मुझे यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि दिसम्बर 2018 तक यूपी के हर गांव तक जियो की पहुंच होगी। नमामि गंगे प्रोजेक्ट में रिलायंस फाउंडेशन से जो भी सहयोग की मांग होगी, उसे पूरा किया जाएगा। 40 हज़ार से ज्यादा हम नौकरियां यहां दे चुके हैं। रिलायंस फाउंडेशन मिशन गंगा में सहायता के लिए तैयार है,सब मिलकर यूपी को उत्तम प्रदेश बनाएंगे।