सार्वजनिक क्षेत्र की एमटीएनएल ने ग्राहकों को मात्र 319 रुपये में 2 GB डाटा देने का वादा किया है। एमटीएनएल ने एक अप्रैल से अपने 319 रुपये के नए प्लान की घोषणा की है। इसमें वह उपयोक्ता को प्रतिदिन दो जीबी 3जी डाटा और स्वयं के नेटवर्क पर असीमित कॉल की पेशकश करेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि,”कंपनी की 31वीं सालगिरह पर वह दिल्ली और मुंबई में अपने ग्राहकों को वह यह सौगात दे रही है। कंपनी ने कहा कि 319 रपये का प्लान 28 दिन की वैधता वाला होगा।”
साथ ही बीएसएनएल ने अपने ऐसे स्मार्टफोन उपयोक्ताओं को एक जीबी मुफ्त डाटा की पेशकश की है जिनके पास बीएसएनएल का कनेक्शन है लेकिन वह उसकी डाटा सेवाओं का उपयोग नहीं करते हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने ‘डिजिटल इंडिया’ के प्रसार और प्रीपेड ग्राहकों में इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या बढ़ाने के लिए अपने स्मार्टफोन उपयोक्ताओं को विशेष मुफ्त ऑफर देने का निर्णय किया है।
4G ने बढ़ाया डाटा ट्रैफिक
2016 में देश भर में डेटा ट्रैफिक में मुख्य स्रोत 4जी का रहा और बढ़े हुए डेटा ट्रैफिक में इसका हिस्सा 60 प्रतिशत रहा। ’ इसके अनुसार देश भर के सभी सर्कलों में 4जी कवरेज अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन एक साल में ही देश भर में कुछ डेटा ट्रैफिक में इसका योगदान 13 प्रतिशत हो गया है।