आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने शानदार खेल का मुज़ाहिरा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 27 रन से हरा कर आईपीएल का ताज अपने सर सजा लिया. इस जीत के साथ ही आईपीएल (IPL) की तारीख में चेन्नई ने चौथी बार फाइनल मुकाबला जीता.
आईपीएल का खिताब अपने नाम करने के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) काफी खुश दिखाई दिए और कोलकाता को लेकर एक बड़ी बात कह दी, जिसकी काफी पज़ीराई हो रही है. महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि आईपीएल 2021 का खिताब जीतने की असली दावेदार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम थी.
धोनी ने मैच के बाद कहा, चेन्नई पर बात करने से पहले मैं कोलकाता पर बात करना चाहूंगा. अगर कोई टीम इस IPL में खिताब की दावेदार थी, तो वह केकेआर (KKR) थी. उसने बेहतरीन वापसी की. मुझे लगता है कि ब्रेक से उन्हें काफी फायदा मिला.
उन्होंने ये भी कहा कि जहां तक चेन्नई की बात है तो आंकड़ों में हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम हैं, लेकिन हम फाइनल में हारते रहे हैं. विरोधी टीम को हावी नहीं होने देने वाले पहलू पर हम सुधार करना चाहते थे. हमने ऐसा किया. हमारे लिए ये अच्छी वापसी करना अहमीयत का हामिल था.