टॉप

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। संयम जैन ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। 12वीं की मेरिट लिस्ट में शामिल संयम जैन टीकमगढ़ के रहने वाले है। संयम जैन को 500 में से 485 अंक प्राप्त हुए हैं।

सच्ची लगन हो तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं
संयम जैन की संघर्ष की कहानी बेहद भावुक कर देने वाली है। संयम के पिता पेश से एक दुकानदार हैं। संयम के माता-पिता ने हर कदम पर अपने बेटे का साथ दिया, पिता ने बेटे के लिए शहर बदला तो मां ने निजी स्कूल में नौकरी कर संयम को किसी भी तरह की मुश्किल नहीं आने दी। संयम के पिता कहते हैं कि अगर दिल में सच्ची लगन हो तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं। आर्थिक दिक्कतों के बावजूद भी संयम जैन ने खुद को सफल बनाने के लिए रात-दिन मेहनत की। संयम जैन की ख्वाहिश है कि वह बीई की पढ़ाई के बाद आईएएस बने।

पिता 5 हजार रूपए की करते थे नौकरी
टीकमगढ़ के एक्सीलेंस स्कूल के छात्र संयम जैन के पिता अनिल जैन दो महीने पहले कपड़े की दुकान पर पांच-छह हजार रुपए वेतन की नौकरी करते थे. हाल ही में वह विदिशा शहर में शिफ्ट हुए, जहां उन्होंने छोटी सी दुकान खोली है। संयम की मां सीमा जैन प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। नतीजे घोषित होने के बाद जब संयम जैन से मीडिया ने बातचीत की तो उनका कहना है कि उन्हें टॉप टेन में आने का भरोसा तो जरूर था लेकिन वह टॉप करेंगे इस बात पर भरोसा नहीं था।

जानें बाकी टॉपरों के बारे में
1) होशंगाबाद की राखी साहू को बायोलॉजी में पहला स्थान .

2) इंदौर से वंशिका ने कॉमर्स में टॉप किया है

3) छतरपुर की उषा देवी दूसरे स्थान पर

4) 10वीं में देवप्रकाश मांझी ने किया टॉप ग्वालियर के

5) शाजापुर के विनय डांगर चौथे स्थान पर रहे।

6) सृजन श्रीवास्तव को तीसरा स्थान

7) कृषि संकाय में नितिन खरे ने किया टॉप।

8) कला समूह में सीधी की अनुष्का जौहरी ने किया टॉप।