अमेरिका की एक हैरान कर देने वाली एक घटना सामने आयी है। एक महिला ने अपनी ही बच्ची की बेहद मामूली वजह के चलते जान ले ली। ब्रश करने पर ना-नुकुर करने को लेकर इस मां ने अपनी चार साल की नन्ही बेटी को कथित रूप से इस तरह मारा कि बच्ची की मौत हो गई। मां ने कथित तौर पर बच्ची के पेट पर लात मारी थी।
आइरिस हर्नांडिज-रिवास नाम की इस महिला ने पुलिस को फोन कर कहा कि उसकी बेटी नोहेली अलेक्जैंड्रियां मार्टिनेज हर्नांडिज बेहोश है। ‘फॉक्स 5’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक आइरिस ने पुलिस को यह बताया है कि उसकी बेटी नहाने बाथरूम गई थी और करीब 15 मिनट बाद उसने उसे बाथटब में औंधे मूंह पड़े देखा। रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने पुलिस को इस बात की सूचना एक घंटे बाद दी।
नन्ही बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे चिल्ड्रेन नेशनल मेडिकल सेंटर भेज दिया गया था। वहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आइरिस ने माना कि उसने गुस्से में बेटी के पेट में लात मारी थी क्योंकि नोहेली ब्रश नहीं कर रही थी।