monkey

हाल ही में बंदर को लेकर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

monkey2

दरअसल, सोशल साइट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर दिल्ली मेट्रो के अंदर दिखाई दे रहा है। मेट्रो के अंदर इस नए मुसाफिर को देखकर सफर कर रहे बाकी लोग हैरान रह गए और साथ ही साथ डर भी गए कि बंदर कहीं किसी मुसाफिर पर हमला न कर दे लेकिन, बंदर एक कोच से दूसरे कोच में बड़े आराम से घूमता रहा और किसी को नुकसान नहीं पहुचाया।monkey1

दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे किसी मुसाफिर ने मेट्रो के अंदर घूम रहे इस बंदर का वीडियो बना लिया, जिसमें बंदर मेट्रो के अंदर घूमता नजर आ रहा है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मेट्रो में बंदर देखा गया हो, इससे पहले भी इस तरह के वीडियो वायरल हो चुके हैं।