अमब्रास सिंड्रोम नाम की अति दुर्लभ बिमारी से ग्रसित है लड़की। इस बच्ची नाम सुपात्रा सासुफान जो ‘मंकी गर्ल’ के नाम से बहुत फेमस हो रही है।
अजीब सी बीमारी जिसके कारण इस लड़की का चेहरा साधारण लोगों से बिल्कुल अलग दिखता है। बच्ची जहाँ भी जाती है लोग उससे घूर के देखते हैं।
सुपात्रा दूसरे बच्चों की तरह अपना सारा काम खुद ही करती है। दरअसल अमब्रास सिंड्रोम बीमारी की वजह से लड़की के चेहरे हाथ पैर पीठ हर जगह बड़े बड़े बाल उग आये है। सुपात्रा के माता पिता ने लेजर ट्रीटमेंट का सहारा भी लिए पर उसका कोई लाभ नहीं हुआ।
सुपात्रा की शारीरिक संरचना भी दूसरे बच्चों से अलग है।
अमब्रास सिंड्रोम बहुत ही दुर्लभ बीमारी है अब तक की कुल 50 मामले इसके देखे गए है। सुपात्रा जब पैदा हुई थी तोह बहुत ही कमज़ोर थी उसकी शारीरिक संरचना भी दूसरे बच्चों से अलग थी। उसकी नाक की दोनों छिद्र सिर्फ एक मिलीमीटर चौड़ी थी। इसके चलते उसे तीन महीने तक इंक्यूबेटर में रखा गया था। वह 10 माह तक हॉस्पिटल में रही।
स्कूल में बच्चे उसको चिढ़ाते है
सुपात्रा के चेहरे और शरीर पे बाल होने की वजह से स्कूल में बच्चे उसको “मंकी गर्ल” बुलाकर चिढ़ाते है। जिसकी वजह से उसको बहुत कठनाइयों का सामना करना पड़ता था।
सुपात्रा का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है।