नई दिल्ली। फाइनेंशियल ईयर 2018 की तीसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक का मुनाफा करीब 25 फीसदी बढ़कर 936.2 करोड़ रुपए रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2017 की तीसरी तिमाही में बैंक को 750.6 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। वहीं, मौजूदा फाइनेंशियल की दूसरी तिमाही में बैंक को 880 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। यानी पिछली तिमाही की तुलना में भी बैंक को करीब 6 फीसदी ज्यादा मुनाफा हुआ है।
तीसरी तिमाही के दौरान इंडसइंड बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 20 फीसदी बढ़कर 1895 करोड़ रुपए हो गई है। पिछले फाइनेंशियल की तीसरी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 1578.4 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी की कुल आय 5473 करोड़ रुपए रही है, इसमें अदर इनकम 1186 करोड़ रुपए रही। पिछले फाइनेंशियल की तीसरी तिमाही में बैंक की कुल आय 4716 करोड़ रुपए रही थी।
तिमाही आधार पर इंडसइंड बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.08 फीसदी से बढ़कर 1.16 फीसदी रहा है। वहीं, नेट एनपीए 0.44 फीसदी से बढ़कर 0.46 फीसदी रहा है। रुपए में बैंक का ग्रॉस एनपीए 1345.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 1499 करोड़ रुपए रहा है। तीसरी तिमाही में नेट एनपीए 536.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 592.2 करोड़ रुपए रहा है।
इस दौरान तिमाही आधार पर इंडसइंड बैंक की प्रोविजनिंग 293.8 करोड़ रुपए से घटकर 236.2 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले फाइनेंशियल की तीसरी तिमाही में प्रोविजनिंग 216.9 करोड़ रुपए रही थी।