मुंबई एक्ट्रेस सोहा अली खान  प्रेग्नेंट हैं . कुनाल खेमू और सोहा अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने जा रहे हैं।
अपनी प्रेगनेंसी टाइम को एन्जॉय कर रहीं सोहा बहुत समय बाद अपने हस्बैंड कुणाल के साथ अभी हाल ही में एक लंच के लिए बाहर गयीं।  सोहा अली खान  मुंबई के कार्टर रोड स्थित एक होटल में अपने हस्बैंड कुणाल के साथ लंच करते हुए दिखीं। कुणाल और सोहा ने स्माइली पोस्सेस भी दिए।
ब्लैक ड्रेस में सोहा ब्यूटीफुल लग रहीं थी ,और प्रेगनेंसी मंथ्स का ग्लो भी उनके चेहरे पर साफ़ दिखा। एक्ट्रेस सोहा ने अभी एक बुक ”दा पेरिल्स ऑफ़ बीइंग मोडर्टली फेमस ” भी लिखी है जो दिसंबर में मार्केट में आ जायेगी।

सोहा ने कुणाल के साथ इस साल जनवरी में अपनी शादी के 2 साल पूरे कर लिए हैं।
सोहा की प्रेगनेंसी की जानकारी मीडिया में खुद उनके हस्बैंड कुणाल ने ही दी थी। कुणाल ने बताया ”हाँ ये सच है कि वो और सोहा अपने होम प्रोडक्शन ,अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं. सोहा अगले साल अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। हम लोगों के आशीर्वाद और उनकी गुड विशेज़ के लिए सब को थैंक्स बोलना चाहते हैं।”

इस समय कुणाल खेमू कॉमेडी फिल्म गोलमाल सीरीज के अगले पार्ट की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी वाइफ और एक्ट्रेस सोहा अली खान जो लास्ट बार फिल्म ”31 अक्टूबर ”में एक्टर वीर दास गुप्ता के साथ नज़र आयीं थी,अब अपने हस्बैंड कुणाल के साथ ही गो -गोआ -गॉन के सीक्वल में नज़र आएँगी।