लखनऊ. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में मोहसिन रजा को शामिल किया गया है। उत्तरप्रदेश में वक्फ बोर्ड, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग समेत कई ऐसे निगम हैं जिनके अध्यक्ष पद पर मुस्लिम नेता को ही बैठाया जाता रहा है।
ऐसा माना जा रहा है कि मोहसिन रजा को इन में से कोई एक पद दिया जा सकता है। वैसे मोहसिन रजा का नाम योगी की कैबिनेट में चौंकाने वाला है। मोहसिन रजा को 6 महीने के अंदर ही विधानसभा या विधान परिषद में से किसी एक की सदस्यता लेनी होगी।
आपको बता दें कि मोहसिन रजा कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे और उनको बीजेपी का प्रवक्ता बनाया गया था। मोहसिन रजा एक क्रिकेट खिलाड़ी थे और रणजी तक मैच भी खेल चुके हैं। उन्होंने लखनऊयूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।