भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक फोटो शेयर की है। उनकी इस फोटो पर कई लाइक्स और पॉजिटिव कमेंट्स आ रहे हैं। हांल ही में उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक फोटो शेयर की थी जिस पर कई लोगों ने व्यंग किया था।
Goodmorning everyone Travel time to India goodluck team india upcoming series ?? pic.twitter.com/xuLa47xTIl
— Mohammed Shami (@MdShami11) August 16, 2017
कुछ ट्विटर यूजर्स उनसे मजाक में कह रहे हैं कि कहीं उनकी इस तस्वीर पर फिर से ‘फतवा’ ना आ जाए। एक यूजर ने कट्टरपंथियों पर निशाना साधते हुए लिखा, “भाई फतवा से डर नही लगता क्या अपनी बीवी को बुर्के में रखो” ऐसे ही एक दूसरे यूजर ने लिखा।
कुछ समय पहले शमी ने अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया एक फोटो शेयर की थी, जिसकी वजह से उनपर काफी आपत्तिजनक बातें कही थीं। इस फोटो
अपनी पत्नी के साथ शेयर की गई फोटोज की वजह से शमी लोगों के निशाने पर आते रहे हैं, इसलिए इस बार उनके फैंस ने पहले ही मोर्चा संभाल लिया ताकि कोई उनपर गलत कमेंट्स ना कर सके।