नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खाड़ी देशों के साथ अपने रणनीतिक संबंधों को नई ऊर्जा देने के लिए शुक्रवार को फिलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान की यात्रा पर रवाना होंगे।
मोदी ने तीन देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले वीरवार को एक बयान में कहा ‘‘वर्ष 2015 से पांचवीं बार खाड़ी तथा पश्चिम एशियाई देशों की यात्रा पर जाने को लेकर मैं बहुत प्रसन्न हूं।‘यह क्षेत्र हमारी बाहरी रिश्तों के लिए महत्वपूर्ण प्राथमिकता में है। हम यहां के देशों के साथ जीवंत बहु-आयामी संबंधों का आनंद उठाते हैं।”
उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ अपनी वार्ता को लेकर सकारात्मक हैं। उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों और फिलीस्तीन के विकास के लिए भारत के समर्थन की पुष्टि भी की। प्रधानमंत्री 9 से 12 फरवरी को तीन देशों के अपने दौरे पर होंगे।