नई दिल्ली: दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों से ‘परीक्षा पर चर्चा’ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं यहां आपका दोस्त बनकर खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि यह देश के प्रधानमंत्री नहीं बल्कि छात्रों का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले अपने उन शिक्षिकों को नमन करता हूं जिन्होंने मुझे अभी भी विद्यार्थी बनाए रखा। बता दें कि इस परिचर्चा का शीर्षक ‘मेकिंग एक्जाम फन: चैट विद पीएम मोदी’ रखा गया है। मोदी परीक्षा को लेकर बच्चों को उनके सवालों के जवाब और कुछ टिप्स दे रहे हैं। इस कार्यक्रम में देशभर के बच्चे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी जुड़े हैं। जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं जल्द ही शुरू होने वाली हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री छात्रों को तनावमुक्त होकर परीक्षा देने के टिप्स दिए।
सवाल: परीक्षा से पहले हम बहुत तैयारी करते हैं, लेकिन ऐन वक्त पर सब कुछ भूल जाते हैं?
पीएम मोदी: आत्मविश्वास हर पल प्रयासों से, खुद को ऑब्जर्ब करने से आता है, दिमाग से ये ख्याल निकाल दीजिए कि कोई आपकी परीक्षा ले रहा है। मन में आत्मविश्वास होना बेहद जरूरी है, ये कोई जड़ी बूटी नहीं, ये खुद नहीं आता, हमें हर पल खुद को कसौटी पर कसने की आदत डालनी चाहिए।
सवाल: पढ़ाई से ध्यान भटकें तो क्या करें?
पीएम मोदी: पेपरों से पहले खुद को एकाग्र करें। ध्यान खास विधा नहीं है, रोज हम कोई 1 काम पूरे ध्यान से जरूर करते हैं। बस उसे पेपरों में भी आजमाएं। परीक्षा में इस भाव से बैठिये कि आप ही अपना भविष्य तय करेंगे।