पटना: बिहार के एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाई अड्डे पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत किया। पीएम मोदी ने मोतिहारी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांंजलि अर्पित की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने 1164 करोड़ रुपए की चार सिवरेज योजनाओं का शिलान्यास किया और मधेपुरा रेल फैक्ट्री में बने पहले रेल इंजन को राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान मोदी चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समापन समारोह में हिस्सा लेंगे।
वे चंपारण सत्याग्रह के सौ साल बाद ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह‘ अभियान की शुरुआत करेंगे और देशभर से आए 20 हजार स्वच्छताग्रहियों को संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सौ साल पहले 10 अप्रैल 1917 को मोतिहारी से ही अंग्रेजों के खिलाफ उन किसानों के अधिकारों के लिए लड़ने के उद्देश्य से चंपारण सत्याग्रह का शुभारंभ किया था, जिन्हें नील की खेती करने के लिए विवश किया गया था।