प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जुलाई को मसूरी दौरे पर प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकादमी में 92वें आईएएस ट्रेनिंग फाउंडेशन कोर्स का उद्घाटन करेंगे।प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों के मद्देनजर उत्तराखंड के मुख्य सचिव एस. रामास्वामी ने अकादमी के निदेशक और संबंधित अधिकारियों के साथ यहां एक बैठक की। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी देहरादून के निकट स्थित जॉलीग्रांट हवाईअड्डे से सीधे पोलो ग्राउंड मसूरी पहुंचेंगे।
अकादमी का भ्रमण करेंगे प्रधानमंत्री-
अकादमी में पहुंचने पर प्रधानमंत्री के साथ आईएएस ट्रेनिंग ऑफिसर्स की कालिंदी लॉन में ग्रुप फोटोग्राफी होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री अकादमी का भ्रमण करेंगे। इसके बाद मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा।