पीएम

असम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मपुत्र नदी पर बने देश के सबसे लंबे पुल ‘ढोला-सादिया महासेतु’ का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी खुद पुल का जायजा लेने पैदल ही निकल पड़े। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को असम में हैं।

बता दें कि पुल के चालू होने के बाद अरूणाचल प्रदेश और असम के बीच की दूरी 165 किलोमीटर और 5 घंटे कम हो जाएगी। ये पुल 60 टन बजनी युद्धक टैंक का वजन उठाने में सक्षम है। 2011 में इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ और इस परियोजना कील लागत 950 करोड़ थी, इस पुल का का उद्घाटन 2015 में होना था लेकिन बाद में सरकार ने 26 मई को का उद्घाटन करने का फैसला लिया।

इस पुल पर भारी से भारी सामान ले जाना संभव होगा। बताया जा रहा है कि इस पुल से सेना का 60 टन वजनी टैंक भी गुजर सकता है। इसके अलावा यह रिएक्टर स्केल पर 8.0 की तीव्रता वाला भूकंप भी झेल सकता है। इस पुल का उद्घाटन होने के बाद ऊपरी असम और अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी भाग के लिए संपर्क सुनिश्चित हो जाएगा। इससे प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल में 10 लाख रुपये तक की बचत होगी।

असम दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ‘महासेतु’ के उद्घाटन के अलावा एम्स अस्पताल सहित कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री गुवाहाटी में ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंसेज (एम्‍स) का शिलान्‍यास करेंगे। यह गुवाहाटी से 28.5 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र में खोला जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री अपनी यात्रा का समापन असम और मेघालय सीमा पर स्थित खानापारा में राजनैतिक रैली कर करेंगे।