demonetisation

नई दिल्ली : नोटबंदी को हुए पूरा एक साल बीत गया है। सरकार तथा देशवासी नोटबंदी की पहली सालगिरह का जश्न भी बड़ी धूमधाम से मना रही है। नोटबंदी के बाद सरकार भ्रष्टाचार और कालेधन पर रोक लगाने में कितनी कामयाब हुई है इसका परिणाम वो खुद देशवासियों से जानना चाहती है।demonisitationमोदी जी के नेतृत्व में सरकार एक आयोजन कर रही है ,जिसके अंतर्गत वो समस्त देशवासियों से नोटबंदी के विषय में उनकी राय जानना चाहती है और सबसे ख़ास बात ये है कि जिस भी व्यक्ति की राय सबसे अधिक श्रेष्ठ होगी उसे कुल 2 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

एक सर्वश्रेष्ठ राय भेजने का इनाम 2 लाख रुपये demonitazation

सबसे अच्छी बात ये भी है कि 2 लाख के इनाम के अलावा भी जिस व्यक्ति की राय दूसरे तथा तीसरे स्थान पर पसंद की जायेगी उसे क्रमशः 1 लाख तथा 25 हज़ार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस तरह आपके पास एक सुनहरा अवसर है अपनी बात सरकार तक पहुँचाने और इतना भारी इनाम जीतने का।modi and arun jetliमोदी सरकार के इस आयोजन के अंतर्गत आप नोटबंदी से जुड़े किसी भी पहलू पर अपनी राय भेज सकते हैं। नोटबंदी से देश को क्या और कितना फायदा हुआ। कालाधन सच में ख़त्म हुआ या नहीं आदि कई ऐसे सवाल हैं जिन पर आप अपनी राय भेज सकते हैं।

नोटबंदी के विषय में सरकार को राय भेजने के तरीके –demotisazation

1. पहला तरीका तो ये है कि आप नोटबंदी के विषय पर एक निबंध लिखकर सरकार को भेजें। ध्यान रखियेगा निबंध 1200 शब्दों से अधिक का नहीं होना चाहिए। निबंध आप सिर्फ पीडीएफ फॉर्मेट में ही भेज सकते हैं।essay

2. दूसरा तरीका ये है कि आप अपनी राय को किसी कार्टून ,चित्र अथवा कलाकृति के द्वारा भी मोदी सरकार तक पहुंचा सकते हैं।demonitazation

3. तीसरा तरीका ये है कि आप नोटबंदी को ध्यान में रखते हुए एक वीडियो बना सकते हैं और इसे यू-ट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं। अपलोड करने के बाद इस वीडियो का लिंक सरकार को भेजना होगा।ध्यान रखिएगा कि वीडियो 4 मिनट से अधिक का नहीं होना चाहिए।demonitsazation4. आप खुद की लिखी एक कविता के माध्यम से भी अपना सन्देश सरकार तक भेज सकते हैं। कविता को भी आप सिर्फ पीडीएफ फॉर्मेट में ही भेज सकते हैं।demonitisazationइस प्रतियोगिता में पहले,दूसरे और तीसरे स्थान के अलावा 25-25 हज़ार की राशि के 5 संतोषजनक पुरस्कार भी दिए जायेंगे।