राहुल गांधी मंदसौर जाना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें नीमच में ही हिरासत में ले लिया और राहुल गाँधी मंदसौर नहीं जा पाए। बता दें कि मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो गई थी।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार और मध्य प्रदेश के शिवराज सरकार पर सवाल उठाये हैं। कांग्रेस ने इस मामले के लिए शिवराज सरकार का इस्तीफा तक मांगा था। राहुल गांधी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के नीमच में कहा कि, ‘केंद्र की मोदी सरकार किसानों को कर्ज माफी नहीं सिर्फ गोली दे सकती है।’
प्रशासन ने राहुल गांधी को मंदसौर जाने की इजाजत नहीं दी तो वे दिल्ली से राजस्थान के उदयपुर पहुंचे और वहां से सड़क के रास्ते बाइक से मंदसौर जा रहे थे, लेकिन मध्य प्रदेश की सीमा पर पहुंचते ही नीमच में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
जानें राहुल गांधी ने कहा, ”मोदी सरकार के तीन साल में देश के किसान बदहाल हो गए। किसानों को कर्ज माफी नहीं केवल गोली दे सकते हैं। मैं केवल किसानों से मिलना चाहता था जो इस देश के नागरिक हैं। शिवराज सरकार ने पूरे प्रशासन को मुझे मंदसौर जाने से रोकने में लगा दिया। मोदी कॉरपोरेट लोगों का करोड़ों का लोन माफ कर सकते हैं लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं करते।”