vcप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे को लगातार आगे बढ़ाते जा रहे हैं। पीएम मोदी अपने दूसरे पड़ाव पर बुधवार को स्पेन पहुंचे थे। राजधानी मैड्रीड में पीएम मोदी ने स्पेन के राष्ट्रपति मैरिएनो रैजॉय से मुलाकात की। इसके बाद दोनों नेताओं ने मोनक्लोआ पैलेस के गार्डन में साथ टहले।
Met top CEOs of the Spanish industry and urged them to explore the economic opportunities in India. pic.twitter.com/7YAgATLmnX
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2017
दोनों के बीच भारत और स्पेन के आपसी रिश्तों की मजबूती को लेकर बातचीत हुई। पिछले तीन दशक में स्पेन जाने वाले पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं। आखिरी बार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने 1988 में स्पेन का दौरा किया था।
Partnering for Progress – #IndiaSpain sign seven agreements/MOUs pic.twitter.com/283p7kjERm
— Gopal Baglay (@MEAIndia) May 31, 2017
स्पेन की राजधानी मैड्रिड में पीएम मोदी की दिलचस्प तस्वीरें देखने को मिली हैं। पीएम जब एयरपोर्ट से होटल इंटरकंटिनेंटल पहुंचे तो वहां पहले से भारतीय मूल के लोग मौजूद थे। पीएम के यहां पहुंचते ही ये लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। पीएम ने इन्हें निराश नहीं किया और सुरक्षा घेरा तोड़ कर उनसे मिलने जा पहुंचे।
Had the honour to call on His Majesty King Felipe VI. We had a wonderful meeting. pic.twitter.com/zpHaT9eiPT
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2017
पीएम मोदी के स्पेन दौरे में भारत और स्पेन के बीच सात अहम समझौतों पर दस्तखत हुए हैं। इनमें साइबर सुरक्षा, ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन यानी अंग प्रत्यारोपण, टेक्निकल सहयोग, सिविल एविएशन और अक्षय उर्जा शामिल है। पीएम ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और न्यू इंडिया का सपना सच करने के लिए स्पेन के सहयोग को जरूरी बताया।
la lucha contra la amenaza del terrorismo y el fomento de lazos culturales más profundos. pic.twitter.com/3Pt1zqXLu6
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2017