कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इज़रायल दौरे के दूसरे दिन वहां भारतीय समुदाय को संबोधित किया। भारतीय मूल के लोगों के बीच प्रधानमंत्री मोदी और पीएम नेतन्याहू एक साथ पहुंचे। सबसे पहले नेतन्याहू ने भारतीय समुदाय का ‘नमस्ते’ कहकर अभिवादन किया। नेतन्याहू ने कहा कि भारत और इजरायल सच्चे दोस्त हैं। भारत-इजरायल के ऐतिहासिक संबंधों दिन आज है।
पीएम ने अपने भाषण में भारत और इजरायल के संबंधों का उल्लेख किया, अपनी सरकार का गुणगान किया। लेकिन मोदी ने वहां रह रहे भारतीयों के लिए एक ऐसी सौगात दी। पीएम मोदी ने कहा कि, “हमें मिलने में कई साल लग गए, 1-2 नहीं 70 साल लग गए। 70 वर्षों में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यहां आना अपने आप में खुशी का अवसर है और कुछ सवालिया निशान भी है।”
पीएम ने कहा कि, “वाकई बहुत दिन बाद मिले और दिन भी कहना ठीक नहीं है। सच यह है कि मिलने में कई साल लग गए। भारत की आजादी के 70 साल बाद भारत का कोई पीएम इजरायल की धरती पर आपका आशीर्वाद ले रहा है बेंजामिन नेतन्याहू ने मेरा जिस तरह स्वागत किया इसे भुलाया नहीं जा सकता। यह सवा सौ करोड़ देशवासियों का स्वागत है।”
को मिलने को पीएम मोदी ने पूरा किया। मोदी ने ऐलान किया कि अब सभी इजरायली नागरिकों को OCI कार्ड (ओवरसीज़ सिटीजन ऑफ इंडिया) मिल सकेगा, भले वो सेना का हिस्सा रहे हों। पीएम ने कहा कि, “मैंने सुना है कि यहां के भारतीय समुदाय को OCI कार्ड नहीं मिलता है, लेकिन क्योंकि अब रिश्ता दिल से दिल का है तो हम कागजों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। जिन्होंने आर्मी में सेवा दी है अब उनको भी इसका फायदा मिल सकेगा।” बता दें कि पिछले लंबे समय से इजरायल नागरिक इस कार्ड के लिए मांग कर रहे थे जिसे नरेंद्र मोदी ने स्वीकार किया है।
नियम जानें?
आपको बता दें कि इजरायल में हर नागरिक के लिए सेना का प्रशिक्षण अनिवार्य है। वहीं भारत में गृह मंत्रालय के नियमों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सेना में योगदान दे चुका है तो उसे OCI कार्ड नहीं मिलता है।
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को और बढ़ाने के लिए इजरायल में कल्चरल समिति की कमी महसूस की जा रही थी। बहुत ही जल्द भारत सरकार इजरायल में इंडियन कल्चरल सेंटर खोलने जा रही है। यह सदैव आपको भारतीय संस्कृति से जोड़ कर रखेगा। मैं इजरायली नौजवानों का आह्वान करता हूं कि वे भारत आएं। भारत और इजरायल इतिहास से ही नहीं सांस्कृतिक रूप से भी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। कठिनाइयों से बाहर निकलना दोनों देशों को आता है।
पीएम मोदी ने जीएसटी समेत अपनी सरकार के काम गिनाए। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार पर एक भी घोटाले का दाग नहीं लगा है। मने कॉन्स्ट्रक्शन सेक्टर में सौ प्रतिशत विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है। मेरा सपना है कि 2022 तक हिंदुस्तान के आजादी के 75 साल हो रहे हैं। आजादी के लिए मर मिटने वाले लोगों ने जो सपने देखे थे उनका पुनर्स्मरण करके हिंदुस्तान को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।