श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के नौहट्टा में जामिया मस्जिद के बाहर गुस्साई भीड़ ने डीएसपी अयूब पंडित को इतना पीटा कि उनके प्राण निकल गए।आपको बता दें कि मस्जिद की सुरक्षा में तैनात डीएसपी की फायरिंग से तीन लोग घायल हो गए थे जिसके बाद गुस्साए लोगों ने अयूब को इतना पीटा की उनकी मौत हो गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्जिद से बाहर आने वाले लोगों को उस वक्त गुस्सा आ गया जब डीएसपी ने लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस वजह से तीन लोग घायल हो गए।
सूत्रों के मुताबिक डीएसपी अयूब पंडित मस्जिद के बाहर के कुछ इलाकों की तस्वीरें खींच रहे थे। उनके इस काम पर लोगों का ध्यान चला गया. जिसके बाद लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अयूबने भीड़ पर फायरिंग कर दी।