लंदन : पाकिस्तान की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित ”ऑक्स्फ़ोर्ड यूनिवर्स्टी” में एडमिशन मिल गया है।। ऑक्स्फ़ोर्ड यूनिवर्स्टी में मलाला ,फिलॉस्फी ,पॉलिटिक्स और एजुकेशन विषय के कोर्स की पढ़ाई करेंगी। ब्रिटेन में ए -लेवल की परीक्षा परिणाम के बाद मलाला ने खुद ये जानकारी सोशल मीडिया में साझा की।
20 वर्षीय मलाला यूसुफजई ने ट्वीट किया कि ” ऑक्स्फ़ोर्ड जाने के लिए मै काफी उत्साहित हूँ। सभी ए-लेवल के छात्रों के लिए बहुत अच्छा- बहुत कठिन साल। आगे के लिए शुभकामनायें।
मार्च महीने में मलाला ने उस ‘सशर्त प्रस्ताव’ के बारे में जानकारी दी थी ,जिसके तहत उसे ब्रिटेन में आयोजित ए-लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ऑक्स्फ़ोर्ड यूनिवर्स्टी में पीपीई (फिलॉस्फी ,पॉलिटिक्स ,एजुकेशन ) कोर्स में दाखिला मिल सकता है।