नई दिल्ली : एक्स पोर्न स्टार मिया खलीफा के भारत आने से खलबली मच गयी है। ख़बरें आ रही है कि सोशल मीडिया में अपनी बोल्ड इमेज से आग लगाने वाली पोर्न स्टार मिया खलीफा बहुत जल्द एक मलयाली फिल्म से भारत में कदम रखने जा रही है।
मिया के भारत आने की ख़बरों ने बॉलीवुड गलियारों में भी गॉसिप की सुनामी ला दी है। कुछ लोग तो यहाँ तक कह रह रहे हैं कि अगर मिया खलीफा बॉलीवुड इंडस्ट्री में आती हैं तो वो सनी लियॉन को भी कोसों पीछे छोड़ देंगी। तो वहीं दूसरी तरफ रिपोर्ट्स के अनुसार मिया खलीफा के फ़िलहाल तो भारत आने का कोई प्लान कन्फर्म नहीं हुआ है और अगर ऐसा होता है तो वो ज़रूर इंडिया में आना पसंद करेंगी।
ख़बरों के अनुसार पिछले कई समय से मिया को कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे। मगर इस बार एक मलयाली फिल्म में मिले रोल में वो काफी इंट्रेस्ट दिखा रहीं हैं। इसके पीछे एक वजह ये भी हो सकती है कि साउथ इंडस्ट्री के सहारे वो बॉलीवुड में भी अपने पैर पसारने की भरपूर कोशिश करेंगी।
बता दें कि मिया खलीफा ने साल 2015 में ही पोर्न इंडस्ट्री से संन्यास ले लिया था। मगर इससे पहले ही मिया ने अपनी बोल्ड इमेज से ऐसी तबाही मचाई थी कि वो एक ही साल में टॉप 10 पोर्न स्टार्स में शुमार होने लगी थी। साल 2014 में मिया खलीफा इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली पोर्न स्टार भी बनी थी।
पिछले दिनों ही मिया खलीफा दोबारा तब सुर्ख़ियों में आयीं थी जब उन्होंने ये खुलासा किया कि वो बहुत जल्द एक स्पोर्ट्स प्रोग्राम को होस्ट करती हुई नज़र आयेंगी। मिया खलीफा उस समय सबसे अधिक सुर्ख़ियों में छा गयी थी जब ISIS ने अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर करने की वजह से सर काटने की धमकी दे डाली थी। उस वक़्त उनकी एक एडल्ट वीडियो काफी वायरल हुई थी जिसमें वो हिजाब पहनकर एडल्ट फिल्म की शूटिंग कर रही थी।
मिया खलीफा के फैन्स की तादाद लगभग करोड़ों में हैं।जो उन्हें डायरेक्ट मैसेज भेजकर परेशान भी करते रहते हैं। अभी हाल ही में मिया ने एक ठोस कदम उठाते हुए उसमें से एक फुटबॉल प्लेयर के मेसेज सोशल मीडिया में शेयर कर दिए।
वो शख्स मिया को रोज़ कई मैसेज भेजता था मगर मिया उसका रिप्लाई नहीं करती थी। फिर भी उसने मिया को परेशान करना ज़ारी रखा जिसके चलते मिया को ऐसा कदम उठाना पड़ा।