नई दिल्ली : पोर्न इंडस्ट्री का सबसे अधिक पॉपुलर पर्सन मिया खलीफा अब स्पोर्ट्स शो भी होस्ट करती नज़र आएँगी।अब मिया खलीफा पूर्व एनबीए (नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन, अमेरिका) स्टार गिलबर्ट एरीनाज के साथ शो होस्ट करेंगी।
24 साल की मिया खलीफा ने नए जॉब के बारे में कहा है कि वे बहुत शुक्रगुजार हैं कि उन्हें गिलबर्ट के साथ इसे पेश करने का मौका मिला है।
आपको बता दें कि मिया खलीफा पोर्न इंडस्ट्री में सबसे कम समय में सबसे अधिक पॉपुलर होने वाली एडल्ट स्टार थी।
साल 2016 में मिया खलीफा सबसे ज़्यादा सर्च करने वाली पोर्न स्टार थी।
इसके अलावा मिया खलीफा कॉम्पलेक्स मैगजीन के यूट्यूब चैनल पर ‘आउट ऑफ बाउंड्स’ शो डेली पेश करती हुई भी नज़र आएँगी।
ख़बरों के अनुसार कुछ लोग ये भी कमेंट कर रहे हैं कि वो एक्स पोर्न स्टार लिज़ा एन के नक़्शे कदम पर ही चल रही हैं।
बता दें कि लिज़ा एन वो पोर्न स्टार हैं जो अब तक सैंकड़ों एथलीट के साथ हमबिस्तर हो चुकी हैं।
स्पोर्ट्स शो में मिया खलीफा साथी होस्ट के साथ खेल के ट्रेडिशनल मुद्दों पर बात करती हुई नज़र आयेंगी।
इससे पहले भी मिया अक्सर सिर्फ अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रही हैं।
मिया खलीफा उस समय सबसे अधिक सुर्खियों में आयी थी जब ISIS ने मिया की बोल्ड तस्वीरों पर आपत्ति जताते हुए उनका सिर काटने की भी धमकी दी थी।
इसके बाद से ही लोगों में उनकी तस्वीरों और उनके बारे में जानने में दिलचस्पी अधिक बढ़ गयी थी।
मिया खलीफा की पॉपुलरटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर ही उनके लगभग 32 लाख से भी ज़्यादा फॉलोवर्स हैं।
साल 2015 के बाद से मिया खलीफा ने किसी भी पोर्न फिल्म में काम नहीं किया है।
वो उस समय सबसे अधिक ट्रोल की गयी थी जब उन्होंने हिज़ाब पहनकर एडल्ट फिल्म की शूटिंग की थी।