पूर्व जूनियर क्रिकेट सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन और तेलंगाना बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चामुंडेश्वरनाथ ने ऐलान किया था कि वो मिताली राज को ब्रैंड न्यू बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट करेंगे।
हैदराबाद के बिजनेसमैन चामुंडेश्वर नाथ ने मंगलवार को भारतीय कप्तान मिताली राज को BMW तोहफे में दी। मिताली को ब्लैक कलर की BMW 320D कार मिली है।
Hyderabad: Businessman V Chamundeswaranath gifted a BMW car to Indian women's national cricket team captain Mithali Raj pic.twitter.com/IDK58Vtjer
— ANI (@ANI_news) August 1, 2017
चामुंडेश्वरनाथ खुद आंध्र प्रदेश की रणजी टीम के कप्तान रहे हैं पिछले कुछ सालों में कई मौके पर खिलाड़ियों को कार गिफ्ट करते रहे हैं। चामुंडेश्वरनाथ कई मौके पर खिलाड़ियों को कार गिफ्ट करते रहे हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री से लेकर दिग्गज हस्तियों तक ने भारत की इन बेटियों के खेल की प्रशंसा की है। बीसीसीआई की ओर से भी सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया था, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खिलाड़ियों से मुलाकात की थी।
यह दूसरी बार चामुंडेश्वरनाथ मिताली को कार गिफ्ट कर रहे हैं। इससे पहले भी साल 2007 में चामुंडेश्वरनाथ ने मिताली राज को शेवरले गिफ्ट की थी। मिताली के अलावा चामुंडेश्वरनाथ ने पी.वी सिधुं, और साक्षी मलिक को ओलंपिक में मेडल जीतने पर और दीपा करमाकर को बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए कार गिफ्ट कर चुके हैं।