नई दिल्ली : एशेज सीरीज़ के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस दशक की सबसे बेहतरीन गेंद फेंक कर इतिहास रच दिया है। जानकारों का मानना है कि मिचेल स्टार्क ने जो गेंद फेंकी थी उस गेंद के सामने सचिन तेंदुलकर ,सर डॉन ब्रैडमैन जैसे धाकड़ बल्लेबाज तक हजार बार आउट हो जाएंगे। मिचेल स्टार्क की इस गेंद को ”गेंद ऑफ़ द समर” का टैग मिला है।
'Every time you look at that delivery, it just gets better and better' #Ashes pic.twitter.com/ED9xzRCYsR
— cricket.com.au (@CricketAus) December 17, 2017
आपको बता दें कि एशेज सीरीज़ के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कहर ढा रहे थे। इंग्लैंड की हार निश्चित ही थी। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने गेंद मिचेल स्टार्क को दी। मिचेल स्टार्क ने अपने स्पेल के दौरान एक ऐसी खूबसूरत गेंद फेंकी जिसकी वजह से इंग्लिश बल्लेबाज जेम्स विंस के स्टंप ही उड़ गए। एशेज के तीसरे टेस्ट मैच को जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान ने मिचेल स्टार्क की तारीफ करते हुए कहा है कि मिचेल स्टार्क ने जिस गेंद पर जेम्स विंस को बोल्ड किया उस पर सचिन तेंदुलकर, डॉन ब्रेडमैन और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी एक हजार बार आउट हो जाएंगे, उन्होंने आगे कहा कि जो लोग ये कह रहे हैं कि इस गेंद को काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है उन्हें क्रिकेट की समझ नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बेहतरीन गेंद उन्होंने क्रिकेट में लाइव इस तरह से पहले कभी नहीं देखी थी।
क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियों ने भी इस गेंद की सराहना करते हुए मिचेल स्टार्क की इस गेंद को ”बॉल ऑफ़ दा सेंचुरी” करार कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक मिचेल स्टार्क की इस गेंद की तुलना शेन वार्न की उस गेंद से की जा रही है जो उन्होंने 993 में ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए टेस्ट मैच में माइक गेटिंग को डाली थी।
वो गेंद लेग स्टंप के बाहर गिरी थी और टर्न होने के बाद गेटिंग का ऑफ स्टंप ले उड़ी थी।