नई दिल्ली : ट्रेंडिंग फैशन और फेमस आइकॉनिक पर्सन्स की लाइफस्टाइल से जुड़ी पॉपुलर मैगज़ीन ‘वॉग’ अपने सफल 10 साल पूरे करने की कगार पर खड़ा है। अपनी 10वीं सालगिरह के जश्न को धमाकेदार रूप से मनाने के लिए इसने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। मैगजीन ने अपने जश्न से पहले ही इस साल के अक्टूबर महीने के अपने नए संस्करण के लिए तीन बेहद स्पेशल पेज तैयार करे हैं और आप यकीन नहीं मानेंगे कि ये तीनों ही पेज अब तक के सबसे ग्लैमरस पेज साबित हो रहे हैं।
इस मैगज़ीन के लिए बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज़ ने फोटोशूट कराया है पर इन सब में एक नाम ऐसा भी जिसके इस पेज में इस अवतार में होने की उम्मीद ही किसी को नहीं थी। जी हाँ मैगज़ीन के कवर पेज पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सरताज मिताली राज को जगह मिली है और वो भी बॉलीवुड किंग शाहरुख़ खान के साथ। मैगज़ीन के कवर पेज पर मिताली राज़ के ये अवतार अब उनका तक का सबसे ग्लैमरस अंदाज साबित हो रहा है। मैगज़ीन के इन तीनों ही स्पेशल पेजों को बॉलीवुड की फैशन आइकॉन सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट लिया है।
पोस्ट के शेयर होते ही सबसे अधिक मिताली राज़ का ग्लैमरस पेज वायरल हो रहा है। मैगज़ीन के इस कवर पेज पर मिताली का जो अंदाज नज़र आ रहा है उससे वो क्रिकेटर से अधिक एक सुपरमॉडल अधिक लग रही हैं। बाकी पेजों पर अन्य बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ छाये हुए हैं पर लोगों ने उन्हें इतनी बार बोल्ड लुक में देखा हुआ है कि किसी का भी ध्यान उन पर अधिक नहीं जा तरह है। वहीं दूसरी तरफ मिताली का बोल्ड अंदाज देखकर फैंस आश्चर्यचकित हो गए हैं। ब्लैक जम्प शूट और खुले बालों के साथ मिताली कहर ढा रही हैं।
मिताली के इस नए अवतार को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि मिताली के इस ग्लैमरस लुक के वायरल होते ही मिताली के फैंस उन्हें मैसेज के द्वारा काफी सराहा रहे हैं। कोई फैंस उन्हें डैशिंग दिवा कह रहा है तो कुछ उन्हें बॉलीवुड क्वीन मान बैठे हैं।आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार मिताली अपने ग्लैमरस अवतार की वजह से सोशल मीडिया में पॉपुलर हो चुकी हैं। पिछली बार जब मिताली ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट की थी उसमें भी वो बेहद ग्लैमरस अवतार में नज़र आयीं थी।
आपको बता दें कि दुनिया की सबसे पॉपुलर मैगज़ीन में से एक ‘वॉग’ ने अपने अगले एडिशन के लिए तीन स्पेशल पेज तैयार करे हैं। इसमें मिताली के अलावा शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, ट्विंकल खन्ना, करण जोहर, सुपरमॉडल नतालिया वोदियानोवा, लेखक पद्म लक्ष्मी समेत नीता अंबानी भी नज़र आ रही हैं।