भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज एक बार फिर से सोशल मीडिया में ट्रोल का शिकार हो रहीं हैं। पर इस बार ट्रोल होने के वजह उनका खेल नहीं बल्कि उनकी ग्लैमरस ड्रेस है। दरअसल मिताली ने सोशल मीडिया में अपने खुश फ्रेंड्स के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। उस तस्वीर में मिताली एक स्लीवलेस और थोड़ी सी बोल्ड ड्रेस में नज़र आ रहीं हैं।
मिताली के इस नए ग्लैमरस लुक के चलते उन्हें सोशल मीडिया में काफी ट्रोल किया जा रहा है। मिताली के फैंस अपनी सिंपल मिताली के इस ग्लैमरस लुक को बिलकुल पसंद नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते सोशल मीडिया में मिताली को अपनी ड्रेस के लिए काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है।मिताली के फैंस उन्हें तरह तरह के ट्वीट करके असहज महसूस करा रहे हैं। कुछ दकियानूसी लोगों ने उनके कपड़े को बोल्ड बताया, तो किसी ने उन्हें क्या पहनना चाहिए, और क्या नहीं.. सलाह दे डाली। एक यूजर ने लिखा- ‘आप इस ड्रेस में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही हो। क्योंकि तुम एक भारतीय महिला हो, अच्छे परिवार की लड़की हो।
Delete it mam it's not good!
people idolize you but this dressing sense doesn't is ??— NoOne (@MyselfKing12) September 6, 2017
Mithali ji did not expect me to dress such a dress from you. At least you do not love your respect, you will finish the respect of your fanc
— Pushpak (@Pushpak97662453) September 6, 2017
Aunty g expose start kar Dia kya irada h
— naveen saroha (@pathan404) September 6, 2017
it's wrong auntie ????
— Jothiraja Thamizhan (@DJothiraja) September 6, 2017
Madm u r dress very bad
— Madeva (@mahadevabm) September 6, 2017
Dis is not good mithali, your the best capten in women cricket team plz Remove the photo your one of the inspiration women….
— Hari (@badavathhari) September 6, 2017
Virat can undress him.so why she should not?Just because of she is woman? Others countries women players are more open then her. Understood?
— Ambalika Guha (@iamAmbl) September 6, 2017
What's wrong in her dressing sense?Don't troll her. She has not worn vulgar dress.
— Shameem Anwer ?? (@shameem_anwer) September 6, 2017
we proud of u. u r really gem of our country. i shocked that people had so narrow mind that they talk abt dressing sense instead of talent.
— Sumit Singh (@sumitsingh0808) September 6, 2017
What a momentous day today was, standing with these special women!!@MabenMaben @AlNooshin @vedakmurthy08 pic.twitter.com/EsNwRN2G7N
— Mithali Raj (@M_Raj03) August 20, 2017
पर उनमे से कुछ फैंस ने मिताली के इस नए लुक का काफी पसंद किया और अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की।इससे पहले मिताली ने 20 अगस्त को एक तस्वीर शेयर की थी। तब एक यूजर ने लिखा था, ‘माफ करना श्रीमती कप्तान, आप अजीब लग रही हैं। पसीना निकल रहा है। इसके बाद मिताली ने ट्विटर पर बेवजह ट्रोल करने वाले को करारा जवाब देते हुए कहा था- मैं जहां हूं. क्योंकि इसके लिए मैंने मैदान पर बहुत पसीना बहाया है। इसमें शर्मिंदा होने का मुझे कोई कारण नहीं दिखाई दे रहा है।