श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में हरियाणा का एक पर्यटक लापता हो गया था उसकी जानकारी पुलिस को मिल गई है। अनंतनाग पुलिस ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी कि युवक जम्मू शहर में। आप सभी के सहयोग और मदद के लिए शुक्रिया। बता दें कि पुलिस ने युवक को ढूंढने के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर आज सुबह लिखा कि हरियाणा के कुंडली बॉर्डर निवासी राहुल बसन पुत्र भरत भूषण अनंतनाग जिले के मट्टन से लापता हो गया। उसके बारे में कोई भी जानकारी हो तो इन नंबरों 9596777669, 9419051940, 01932222870 पर संपर्क कर सकते हैं।
The missing tourist has been traced in Jammu City, we thank you all for your cooperation. @JmuKmrPolice @KashmirPolice https://t.co/SbyfPaNS0p
— Anantnag Police (@AnantnagPolice) May 11, 2018
उल्लेखनीय है कि सोमवार को दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में पत्थरबाजों ने श्रीनगर गुलमर्ग हाईवे पर एक वाहन को निशाना बनाया। इसमें चेन्नई के एक पर्यटक की मौत हो गई थी जिसको लेकर देशभर में काफी निंदा हुई थी।