manushi1

मुंबई: रोमांटिक फरवरी को और भी रंगीन बनाने में देश की शान मानुषी छिल्लर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं। हाल ही में मानुषी ने कॉस्मोपॉलिटन मैगजीन के कवर के लिए फोटोशूट करवाया हैं। इस फोटोशूट में वह बेहद ही हॉट लग रही हैं। इस दौरान वह ट्यूब बिकिनी टॉप के साथ फंकी स्कर्ट में नजर आ रहीं। इस खूबसूरत बला से नजर हटाना मुश्किल हैmanushi4बता दें कि मानुषी ने स्पष्ट किया हैं कि उनका अगला लक्ष्य फिल्मों में काम करना है। उन्होंने अपनी पहली फिल्म बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमीर खाने के साथ अभिनय करने की इच्छा जाहिर की है। मिस वर्ल्ड ने कहा कि आमीर की फिल्में मनोरंजन के साथ संदेशात्मक होने की वजह से वह उनके साथ मिलकर कम से कम एक फिल्म जरूर करना चाहेगी।manushi2अगर हम हिरोइनों की बात करें, तो मानुषी को ग्लोबल गर्ल प्रियंका चोपड़ा बहुत पसंद है। मानुषी ने हाल में एक पत्रिका के कवरपेज के लिये फोटोशूट किया। इसके लिये उन्होंने हॉट स्टिल्स भी दिये, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं।manushi3