सान्या, चीन में आयोजित मिस वर्ल्ड 2017 प्रतियोगिता में पूरे विश्व से आयीं 108 प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया। 20 वर्षीय हरियाणा की रहने वाली मानुषी छिल्लर मेडिकल स्टूडेंट हैं. प्रतियोगिता में फर्स्ट रनरअप मिस इंग्लैंड स्टेफनी हिल रहीं वहीं मिस मेक्सिको एंड्रिया मेजा को सेकेंड रनर अप बनाया गया.
इस कॉन्टेस्ट में मिस इंडिया मानुषी से पूछा गया था कि किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और क्यों. इसका जवाब देते हुए मानुषी ने कहा कि एक मां को सबसे ज्यादा इज्जत मिलनी चाहिए और जहां तक सैलरी की बात है, तो इसका मतलब रुपयों से नहीं बल्कि सम्मान और प्यार से है।
मेडिकल की पढ़ाई करते-करते मानुषी का सेलेक्शन मिस इंडिया के लिए हुआ. अपने खान-पान से लेकर अपने लुक्स बॉडी लैंग्वेज और अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई और क्लासेस के बीच में मैनेज करना मानुषी के लिए आसान नहीं था। मानुषी की लाइफ काफी डिस्पिलिंड रही।
मिस वर्ल्ड 2016 की विजेता प्यूटरे रिको की स्टेफनी डेल वैले नई विश्व सुंदरी को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया. मानुषी ने इस साल
फेमिना मिस इंडिया 2017 का खिताब जीता था.