प्रवर्तन निदेशालय ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और उनके पति का दिल्ली में स्थित फॉर्म हाउस सील कर दिया है। बता दें कि मीसा और उनके पति शैलेश का फार्म हाउस दिल्ली के बिजवासन में है। मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत इसे सील किया गया है। अब मीसा भारती फार्म हाउस का किसी भी तरह से कोई इस्तेमाल नहीं कर सकती।
Enforcement Directorate attaches farmhouse owned by Lalu Yadav's daughter Misa Bharti in Delhi's Bijwasan. pic.twitter.com/KxXF1y4VuG
— ANI (@ANI) September 5, 2017
बताया जा रहा है कि इस फॉर्महाउस की कीमत करीब 30 से 40 करोड़ रुपए है। फार्म हाऊस मिशेल कंपनी के नाम पर खरीदा गया था। मीसा भारती का पर आरोप है कि उन्होंने कालेधन को सफेद बनाकर यह फॉर्महाउस खरीदा था। आरोप है कि मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार ने इस फार्म हाऊस को खरीदने के लिए जैन ब्रदर्स की कंपनियों का इस्तेमाल किया था। ईडी ने इस मामले में मीसा-शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया था, हालांकि सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी।
बता दें, कुछ दिन पहले कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने मीसा भारती के दिल्ली स्थित तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने घिटोरनी, बिजवासन और सैनिक फॉर्महाउस पर छापेमारी की। ईडी के अनुसार, अग्रवाल संदिग्ध कर चोरी को लेकर जांच के दायरे में चल रहीं मीसा भारती से कथित रूप से संबंधित एक फर्म के कुछ लेनदेन से जुड़े हैं। मामला उस समय सामने आया था जब ईडी ने इस साल फरवरी में धन शोधन रोकथाम कानून के तहत एक आपराधिक शिकायत दर्ज की थी।