यूपी में स्कूली बच्चों को लाने और ले जाने वाले वाहन लगता है अब एक दम सुरक्षित नहीं बचे हैं। शायद इसीलिए आये दिन हादसे हो रहे हैं। मंगलवार को हरदोई जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र में एक स्कूली वैन में विस्फोट होने से वैन के परखच्चे उड़ गए थे।
इस मामले को अभी एक दिन ही बीता था कि मिर्जापुर जिले के पंडरी थाना क्षेत्र के हुरूवा गांव में एक स्कूल वाहन में अचानक आग लग गई। आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया और धू-धूकर जलने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जी समय ये घटना हुई उस समय वाहन चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि वाहन में जिस समय ये दुर्घटना हुई उस समय कोई बच्चा नहीं बैठा था। अन्यथा ये घटना भयावह हो सकती थी।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल के वाहन ने आग को बुझाया लेकिन तब तक वाहन जलकर नष्ट हो चुका था। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।