लखनऊ शहर के समाजवादी नेता और अखिलेश सरकार में परिवार कल्याण मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा के एसयूवी गाड़ी से 50 लाख के पुराने नोट जब्त किए गए हैं। मेहरोत्रा की गाड़ी में सवार तीन लोग इस पैसे को गैरकानूनी तरीके से बदलने के इरादे से कहीं ले जा रहे थे, मगर पुलिस को मिली एक गुप्त जानकारी के आधार पर वह दबोच लिए गए।
गाड़ी को कब्जे में लेकर जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो पुलिस को हजार-हजार के पुराने नोट प्राप्त हुए। जिसके बाद में जब्त गाड़ी को थाने ले जाया गया, पूछताछ में पता चला कि ये गाड़ी पूर्व मंत्री रविदास मल्होत्रा की है, जो समाजवादी पार्टी के नेता हैं।
पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि वे गैरकानूनी तरीके से नोट बदलने जा रहे थे और जितने भी लोग पकड़े गए हैं वे सभी मंत्री के जानने वाले लोग हैं। फिलहाल पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गाड़ी पकड़े जाने के बाद रविदास मेहरोत्रा ने बेंगलुरु से अपना एक ऑडियो मैसेज भेजकर इस मामले से अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की और कहा कि चूंकि वो इलाज के लिए बेंगलुरु में हैं, ऐसे में उनकी गाड़ी का इस्तेमाल उनके ड्राइवर ने किया है। बहरहाल पुलिस इस जांच मे जुटी है कि पुराने नोट किसके थे और उसे कहां ले जाया जा रहा था।
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार मार्च 2017 तक 8,925 करोड़ के 1000 के नोट सर्कुलेशन में थे। RBI के अनुसार ‘सर्कुलेशन वाले नोट’ वे हैं, जो रिजर्व बैंक से बाहर हैं।