डुटार्टे

फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटार्टे एक बार फिर से विवाद में घिर गए हैं। बलात्कार को लेकर मजाक करने पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। मानवाधिकार संगठनों ने डुटार्टे की टिप्पणी को बेहद घिनौनी करार दिया है। यह दूसरी बार है, जब डुटार्टे ने बलात्कार को लेकर ऐसी निंदनीय टिप्पणी की है।

दरअसल, दक्षिणी फिलीपींस में मार्शल लॉ लगाने के तीन दिन बाद डुटार्टे सैनिकों का मनोबल बढ़ाने गए थे। उन्होंने सैनिकों को आतंकियों को कुचलने का आदेश दिया। दक्षिणी फिलीपींस में सैन्य शिविर में सैनिकों को संबोधित करते हुए डुटार्टो ने कहा कि उनको (सैनिकों) तीन महिलाओं से बलात्कार करने की इजाजत है। शुक्रवार को डुटार्टे ने सैनिकों से कहा कि वे किसी भी घर की तलाशी ले सकते हैं और किसी को भी गिरफ्तार कर सकते हैं। उनको पूरी छूट है।

फिलीपींस के राष्ट्रपति ने सैनिकों से मजाक करते हुए कहा, ‘अगर मार्शल लॉ के दौरान आप (सैनिक) तीन रेप कर देते हैं, मैं आपके लिए जेल चला जाऊंगा।’ इस बयान के बाद से डुटार्टे की चौतरफा निंदा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि डुटार्टे इस तरह के बयान से सैनिकों को रेप के लिए उकसा रहे हैं।