resignation

लखनऊ में बन रही मेट्रो के सलाहकार और ‘मेट्रो मैन’ ई. श्रीधरन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास अपना इस्तीफ़ा देने पहुंचे थे, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहाँ मेट्रो मैन के इस्तीफे को नामंजूर किया, बल्कि उन्हें अतिरिक्त कार्यभार भी सौंप दिया गया।

ज्ञात हो कि, मेट्रो मैन मौजूदा समय में 85 साल के हैं, जिसके तहत वे अपने काम के बोझ को कम करना चाहते थे। जिसके चलते मेट्रो मैन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे थे। यह घटना पिछले महीने जून की है जब मेट्रो के काम के निरीक्षण के लिए मेट्रो मैन राजधानी में मौजूद थे। इस दौरान श्रीधरन लखनऊ और कानपुर मेट्रो के सलाहकार पद से इस्तीफ़ा देना चाहते थे।

श्रीधरन चाहते थे कि, उनके काम के बोझ को थोड़ा कम कर दिया जाये, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो मैन को और जिम्मेदारी दे दी। यह जानकारी मेट्रो मैन ने मंगलवार को कोच्ची में एक निजी मीडिया पोर्टल को दी।

मेट्रो मैन ई. श्रीधरन ने आगे बताया कि, इस्तीफे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, मैं आपको इस्तीफ़ा देने की इजाजत नहीं दे सकता हूँ, बल्कि आपको वाराणसी, आगरा और मेरठ मेट्रो की भी जिम्मेदारी सौंपी जाती है। साथ ही उन्होंने बताया कि, वाराणसी, आगरा और मेरठ में मेट्रो के सर्वे का काम पूरा हो चुका है।