जम्मू: जम्मू के इकलौते मेडिकल कॉलेज जीएमसी में साफ-सफाई और सुविधाओं के अभाव के समाचार आए दिन प्रकाशित होते रहते हैं पर अब इसकी हालत पर राज्य की सीएम महबूबा ने भी चिंता जताई है। सीएम ने जीएमसी का दौरा किया और अस्पताल की सफाई व्यवस्था और रख-रखाव पर काफी नाराजगी जताई। इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वीडियो में महबूबा जीएमसी से बाहर आकर अस्पताल के अधिकारियों और स्टाफ से काफी नाराज दिख रही हैं। वे कहती सुनाई दे रही हैं कि परिसर काफी गंदा है। वार्ड में सफाई नहीं है। डस्टबीनों से बदबू आ रही है और बेड पर बिछी चद्दरें भी काफी गंदी है। मजेदार बात यह रही कि जहां एक तरफ सीएम ने स्टाफ को डांट लगाई वहीं स्टाफ अपनी सफाई में सिर्फ थैंक्यू के शब्द बोलता रह गया।